Main Slide

रोहित ने दोहरा शतक लगाकर पत्नी को दिया शादी की सालगिरह को तोहफा

 

मोहाली। रोहित शर्मा यहां श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बुधवार को 208 रनों की पारी खेलने के बाद खेल के इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इस मैच को देखने के लिए उनकी पत्नी भी खास तौर पर मोहाली पहुंची थी। रोहित शर्मा ने जैसे ही दोहरा शतक जड़ा वैसे ही उनकी पत्नी बेहद भावुक हो गई थी। मैच के रोहित शर्मा ने कहा कि मैं आज बेहद खुश हूं। यह दिन मेरे लिए यादगार बन गया और इसमें मेरी बीवी का खास योगदान रहा है। दरअसल रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी की सालगिरह थी।

उन्हें दोहरे शतक के रूप में मेरा यह तोहफा पसंद आया होगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बीवी मेरी ताकत है और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए वह हमेशा स्टेडियम में मौजूद रहती है। वनडे में कप्तान के तौर पर पहला शतक भारत के ही सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने इंदौर में आठ दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में सहवाग महेंद्र सिंह धौनी की गैरमोजूदगी में टीम के कप्तान थे। भारत ने इस मैच को 141 रनों से जीतते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

रोहित का यह श्रीलंका के खिलाफ दूसरा और कुल तीसरा दोहरा शतक है। रोहित ने अपनी पारी में 153 गेंदों का सामना किया और 208 गेंदों में 13 चौके तथा 12 छक्के लगाए। रोहित ने इससे पहले वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था। इसके अलावा उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो नवंबर 2013 को बेंगलुरू में 209 रनों की पारी खेली थी। यह रोहित का इस साल छठा 100 रन या उससे ज्यादा का स्कोर है। विराट कोहली ने भी इस साल छह शतक जड़े हैं।

वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1996 में एक साल में छह शतक जड़े थे। हालांकि सचिन के नाम एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड है। सचिन ने 1998 में नौ शतक जड़े थे। सचिन ने ही वनडे में पहला दोहरा शतक लगाया था। रोहित के तीन दोहरे शतकों को मिलाकर वनडे में कुल सात दोहरे शतक लगे हैं। बाकी के चार दोहरे शतक सचिन तेंदुलकर (200), मार्टिन गुप्टिल (237), सहवाग (219), क्रिस गेल (215) ने लगाए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close