Main Slideउत्तर प्रदेश

यूपी निकाय चुनाव: भाजपा की जीत पर बोले योगी– गुजरात जीतने वाले खाता भी न खोल सके

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पक्की होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का आभार जताया, वहीं चुनाव परिणाम को विपक्षियों की आंखें खोलने वाला बताया।

भाजपा मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग, पुलिस, प्रशासन व पैरामिलिट्री फोर्स को भी धन्यवाद देते हैं। केंद्र और राज्य सरकार पर जनता ने भारोसा जताया है।’’

उन्होंने जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आभार जताया। साथ ही उन्होंने चुनाव में विजयी सभी मेयर, चेयरमैन व पार्षदों को हार्दिक बधाई दी।

योगी ने कहा कि ये चुनाव परिणाम उन लोगों के लिए आंखें खोलने वाला है जो गुजरात चुनाव को लेकर नकारात्मक टिप्पणी कर रहे थे।  राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग गुजरात में बड़ी बातें कर रहे थे, उनका निकाय में खाता नहीं खुला है।

यहां तक कि अमेठी में भी खाता नहीं खुल सका है। इन चुनाव परिणाम से गुजरात विधानसभा में आने वाले परिणाम का अंदाजा लगाया जा सकता है। केंद्र के साढ़े तीन वर्ष के कार्य और प्रदेश सरकार में आठ महीने के कार्य से जनता का विश्वास बढ़ा है।’’

योगी ने कहा, ‘‘इस जीत से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इन चुनाव में जीत के बाद भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है।’’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close