अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया : ज्वालामुखी से राख निकलने से हवाईअड्डा बंद रखने की अवधि बढ़ी

जकार्ता, 28 नवंबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के अधिकारियों ने बाली के मुख्य हवाई अड्डे को बंद रखने की अवधि का विस्तार किया है। यह कदम ज्वालामुखी माउंट अगुंग से राख एवं धुआं निकलने के बाद खतरे की आशंका बढ़ने के चलते उठाया गया है। इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) के सूचना निदेशक सुतोपो पुरनो नुगरोहो ने अपने बयान में कहा, आई गुस्ती नगुराह राय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद रखने की अवधि को बढ़ा दिया गया है। हवाईअड्डा बुधवार तक बंद रहेगा..हवाईअड्डे के अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन करना जारी है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नुगरोहो ने यह भी कहा कि अगुंग ज्वालामुखी से 2,000 और 3,400 मीटर की ऊंचाई पर भाप और राख निकल रही है।

स्थानीय प्राधिकरण की एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि, ‘विमान मार्ग को ज्वालामुखी की राख ने ढक लिया है’ जो विमान के इंजन को प्रभावित कर सकता है और इससे दुर्घटना हो सकती है।

हवाई अड्डे ने सोमवार को 445 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दीं, जिससे करीब 59,000 यात्री फंस गए।

पहाड़ी क्षेत्र के आसपास के करीब 22 कस्बे ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित हुए हैं और अधिकारियों ने लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close