Main Slideव्यापार

एलआईसी पालिसी धारक हो जाएं अलर्ट, नए साल से इन चीजों को कराना होगा अपडेट

नई दिल्‍ली। अगर आप एलआईसी पालिसीधारक है और आप नियमित तौर पर प्रीमियम भी जमा करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। नए साल से सभी पॉलिसी में अहम बदलाव हो रहे हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की सभी पॉलिसी में एक जनवरी से आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। एलआईसी ने इस संबंध में सभी पॉलिसी धारकों को सूचना दे दी है।

अपडेट करने की यह नई व्यवस्था एक जनवरी 2018 से लागू हो जाएगी। एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना ने बताया कि बीमाधारकों को एक निश्चित फॉर्म पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 को पॉलिसी में लिंक करने के लिए सहमति देनी होगी।

पॉलिसी धारक चाहे तो वह अपने दस्‍तावेजों को पूरी तरह अपडेट एलआईसी की वेबसाइट पर घर बैठे ऑनलाइन कर सकता है।

वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में गिरती बैंक ब्याज दरों को देखते हुए एलआईसी की पेंशन योजना जीवन अक्षय-6 में पेंशन ब्याज दर 6.87 प्रतिशत से 22.38 प्रतिशत वार्षिक विभिन्न विकल्पों के साथ आजीवन देय है।

एक वर्ष बाद अस्वस्थता के आधार पर पैसा वापस भी लिया जा सकता है। यह योजना 30 वर्ष से 100 वर्ष के आयुवर्ग तक के लोगों के लिए उपलब्ध है। इसमें न्यूनतम निवेश एक लाख रुपये से शुरू किया जा सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close