राष्ट्रीय

त्रिपुरा : पत्रकार की हत्या पर राजनाथ को रिपोर्ट सौंपेंगे राज्यपाल

अगरतला, 22 नवंबर (आईएएनएस)| त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय त्रिपुरा राज्य राइफल (टीएसआर) के जवान द्वारा मंगलवार को एक पत्रकार की हत्या की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौपेंगे। रॉय ने दिल्ली जाने से पहले मीडिया से कहा, मैं आज (बुधवार) दिल्ली जा रहा हूं और टीएसआर राइफल मैन द्वारा पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या की रिपोर्ट गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौपूंगा।

उन्होंने कहा, कैसे बटालियन मुख्यालय कांप्लेक्स में टीएसआर का जवान पत्रकार की हत्या कर देता है?

पुलिस के अनुसार, अगरतला से 25 किलोमीटर दूर राधा किशोर नगर में टीएसआर के दूसरी बटालियन के राइफल मैन नंदु कुमार रेंग ने मंगलवार को एक विवाद के बाद अपनी एके-47 से पत्रकार दत्ता भौमिक (50) की हत्या कर दी थी।

रेंग दूसरी बटालियन के कमांडेंट तपन देबबरमा का अंगरक्षक है। पत्रकार भौमिक, देबबरमा से मुलाकात करने बटालियन मुख्यालय गए थे।

पुलिस ने रेंग और कमांडेंट देबबरमा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

राज्य सरकार ने इस मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा की है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने हत्या की निंदा की और पुलिस महानिरीक्षक को हत्या की जांच के आदेश दिए।

भौमिक ‘सयादन पत्रिका’ और टेलीविजन चैनल ‘वेनगार्ड’ के लिए रिपोर्टिग करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य अध्यक्ष बिप्लव कुमार देब ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की और कहा, मुख्यमंत्री मानिक सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

त्रिपुरा वर्किं ग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, त्रिपुरा जर्नलिस्ट यूनियन (टीजेयू) और अगरतला प्रेस क्लब समेत पूर्वोत्तर के अनेक पत्रकार संगठनों ने पत्रकार की हत्या की निंदा की और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।

टीजेयू ने राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। यह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है।

इससे पहले अगरतला से 35 किलोमीटर दूर मनडाई में 20 सितंबर को एक टेलीविजन पत्रकार शांतनु भौमिक (28) की भी हत्या कर दी गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close