अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने सीरिया को 1000 टन चावल भेजे

लटाकिया, 21 नवंबर (आईएएनएस)| चीन ने सीरिया के पश्चिमोत्तर शहर लटाकिया में 1,000 टन चावल की खेप भेजी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन द्वारा की जा रही यह आपूर्ति युद्धग्रस्त सीरिया को बड़े पैमाने पर दी जा रही मदद का हिस्सा है।

दमिश्क में चीनी दूतावास की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक, यह 1,000 टन चावल वास्तव में चीन द्वारा भविष्य में सीरिया को भेजे जाने वाले 5,404 टन चावल की खेप का हिस्सा है, जिसे चीन ने सीरिया को भेजने का वादा किया था।

बयान के मुताबिक, चीन, सीरियाई लोगों तक चावल की खेप जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।

दमिश्क में चीनी दूतावास के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को लटाकिया शहर का दौरा किया, जहां पर चावल की खेप पहुंची है।

लटाकिया के गवर्नर इब्राहिम खुद्र सलेम प्रतिनिधिमंडल के साथ लटाकिया बंदरगाह गए और चीन की इस खाद्य सहायता के लिए आभार जताया।

खुद्र ने कहा, चीन की ओर से की जा रही इस मदद और चीन सरकार और लोगों के इस सहयोगात्मक रुख के लिए शुक्रिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close