Main Slideउत्तराखंड

जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चमके उत्तराखंड के खिलाड़ी

उत्तराखंड। उत्तराखंड के तीन एथलीटों ने जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक पर जीतकर सूबे के नाम रौशन किया है। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में चल रही 43वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन सूबे के एथलीटों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

अंडर-16 बालिका वर्ग की दो हजार मीटर दौड़ स्पर्धा को छह मिनट 36 सेकेंड में पूरी कर अगस्त्यमुनि स्पोटर्स हॉस्टल की अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि अंडर-18 बालक वर्ग डिसकस थ्रो में केवि ओएनजीसी के अनिकेत काला ने 54.15 मीटर की दूरी पर डिसकस फेंककर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला।

तीसरा पदक अंडर-14 बालिका वर्ग में केवि ओएनजीसी की रमनीत कौर ने जीता। शॉटपुट स्पर्धा में 11.28 मीटर की दूरी के साथ रमनीत कौर ने रजत पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की टेक्निकल कमेटी के हेड केजेएस कलसी ने इस बार में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड से विभिन्न आयु वर्ग के कुल 55 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close