Main Slideउत्तराखंड

बारात में नाच रहा दूल्‍हा बारातियों संग जा पहुंचा थाने, दुल्‍हन करती रही इंतजार

बारात में नाच रहा दूल्हा, दुल्हन के घर जाने की बजाय बारातियों संग अचानक थाने जा पहुंचा। आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे हुआ।

देहरादून शहर में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे और बारातियों को बीच सड़क में नाचना खास भारी पड़ गया। बारातियों की वजह से दून रोड  जाम हो गई तो पुलिस दूल्हे और बारातियों को उठाकर कोतवाली ले गई।

बारातियों को थाने ले जाने की खबर पाते ही लड़की पक्ष लोग थाने पहुंच गए। वहां मनुहार करने के बाद पुलिस ने दूल्हे और बारातियों को हिदायत देकर छोड़ दिया। दरअसल, सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे दूनमार्ग पर जाम लग गया। ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी जब यातायात दुरुस्त कराते हुए गोपाल कुटी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा दूल्हा और उसके बाराती बीच सड़क में कार खड़ी कर नाच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सरकार के एक फैसले से राशनकार्ड धारक मुश्किल में,पढ़ें काम की खबर..

मौके पर लोगों की खासी भीड़ जमा थी। पुलिस ने दूल्हे और बारातियों को हिरासत में ले लिया। दूल्हे से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बारात हरियाणा से आई है और घुड़चढ़ी की रस्‍म शाम को होनी है।

पुलिस ने लड़कीवालों से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद लड़की वाले भी कोतवाली पहुंच गए। दोनों पक्षों की ओर से काफी मान मनोव्वल के बाद पुलिस ने दूल्हे और बारातियों को भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। एसआई के मुताबिक बारातियों की जिस कार की वजह से जाम लग रहा था, उसका चालान किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close