उत्तराखंडमनोरंजन

सुभाष घई बोले-नकल के चक्कर में मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री का नाम बॉलीवुड पड़ा

 

उत्तराखंड। हिन्दी फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए सबसे अच्छा लोकेशन करार देते हुए कहा यहां थिएटर, फिल्म, कला को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक राज्य में विकसित करना होगा। सुभाष घई के अनुसार मुम्बई फिल्म जगत को बॉलीवुड कहना हमारी कला, संस्कृति का मजाक उड़ाने जैसा है।

उन्होंने हॉलीवुड का जिक्र करते हुए कहा कि हमलोग हर चीज की नकल करने माहिर है। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड की नकल करते हुए हमने मुम्बई फिल्म जगत को बॉलीवुड शब्द का नाम दे दिया। सुभाष घई ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्मे दी है।

उन्होंने उत्तराखंड में अपनी तीन फिल्मों (परदेस, किसना, कांची) की शूटिंग की है। सुभाष घई ने कहा कि उत्तराखंड के पयर्टन स्थल के हिसाब से बेहद शानदार है लेकिन अभी इसे सांस्कृतिक शहर के रूप में बदलना होगा।

उन्होंने कहा कि देहरादून को सांस्कृतिक शहर के रूप में विकसित करने की जरूरत है। निर्माता-निर्देशक सुभाष घई के अनुसार उत्तराखंड में थिएटर को बढ़ावा देना होगा और यहां कला और संस्कृति से जुड़े कुछ अच्छी सुविधाएं होनी चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close