Main Slideराष्ट्रीय

केंद्र ने लगाई रसोई में आग,फिर बढ़ा दिया गैस सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली। देश की आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में 94 रुपए और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 4 रुपए 56 पैसे की बढ़ोतरी की है।

31 अक्टूबर तक 696 रुपये में मिलने वाला 14.2 किलो का सिलेंडर अब एक नवंबर से 789 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। इसी प्रकार कमर्शियल सिलेंडर अभी तक 1243 रुपये में मिलता था, अब वह 1389 रुपये 50 पैसे में मिलेगा।

इससे पहले बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में हर महीने के हिसाब से 4 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही थी लेकिन मंगलवार को अचानक इसमें 94 रुपए की वृद्धि का फैसला किया गया लेकिन शायद यह पहला मौका है, जब एकमुश्त 93 रुपये की वृद्धि हुई है।

जाहिर है, गैस के बढ़े हुए दामों का असर देश के आम लोगों पर पड़ेगा। सरकार ने पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबी जनता को गैस के दाम बढ़ाकर एक और झटका दे दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close