खेल

तीसरे पक्ष की दखल से पाकिस्तान फुटबाल संघ पर फीफा ने लगाया प्रतिबंध

ज्यूरिख, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| फीफा ने बुधवार को तीसरी पक्ष की दखलअंदाजी के कारण पाकिस्तान के फुटबाल संघ (पीएफएफ) पर प्रतिबंध लगा दिया। फीफा ने अपने एक बयान में कहा, ‘ब्यूरो ने इस तथ्य के परिणाम के आधार पर यह फैसला लिया कि पीएफएफ के कार्यालय और खाते अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासन के नियंत्रण में रहेंगे।’

फीफा ने कहा कि इससे तो यह साबित होता है कि पीएफएफ अपने मामलों को व्यक्तिगत रूप से संभालने के काबिल नहीं है और यह नियमों का उल्लंघन है।

बयान में कहा गया कि ‘पाकिस्तान फुटबाल संघ पर से यह प्रतिबंध तभी हटेगा, जब पीएफएफ के कार्यालय और उसके खातों का नियंत्रण वापस पीएफएफ के पास नहीं आ जाता।’

इस प्रतिबंध के तहत पीएफएफ ने फीफा विधि के अंर्तगत दिए लेख-13 के तहत फीफा के एक सदस्य के रूप में मिलने वाले सारे अधिकार खो दिए हैं। इस कारण पीएफएफ के प्रतिनिधि और क्लब टीमें प्रतिबंध हटने तक किसी भी प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय टूनार्मेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इस प्रतिबंध का साफ मतलब यह भी है कि न ही पीएफएफ और न ही इसके किसी सदस्य को फीफा या एशिया फुटबाल परिसंघ की ओर से चलाए जा रहे विकासशील कार्यक्रमों, कोर्स या प्रशिक्षण का फायदा मिलेगा।

इस प्रतिबंध के तहत लेख-13 के तीसरे पहरे के अनुसारए प्रतिबंध हटने तक फीफा के किसी भी सदस्य का पीएफएफ के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close