अन्तर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग में मृतकों की संख्या 15 हुई

सैन फ्रांसिस्को, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोनामा काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि दो और लोगों की मौत की पुष्टि के बाद काउंटी में मृतकों की संख्या नौ हो चुकी है।

इस भीषण आग के मृतकों में एक यूबा काउंटी का, दो नापा काउंटी के और तीन मेनडोसिनो काउंटी के भी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि सोनोमा काउंटी में 200 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर थी, लेकिन इनमें से 45 लोगों को खोज लिया गया है।

स्थानीय क्रोन4 टीवी स्टेशन ने दिखाया कि अस्पतालों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों समेत हजारों इमारतें आग में जलकर खाक हो गई हैं।

कैलिफोर्निया के 115,000 एकड़ क्षेत्र में लगी आग के कारण 3,000 से भी अधिक लोग आश्रयस्थलों में रहने को मजबूर हैं।

कैलिफोर्निया आपातकालीन सेवा कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के जंगलों में फैली आग के कारण कम से कम 2,000 इमारतें नष्ट हो गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close