Main Slideराष्ट्रीय

नौसेनिक ने मौत के बाद 4 लोगों को दिया जीवन का तोहफा

कोच्चि। हरियाणा के रहने वाले भारतीय नौसेना के सबलेफ्टिनेंट अतुल कुमार पवार ने मौत के बाद भी 4 लोगों को जिंदगी का तोहफा दे दिया।

अतुल 24 सितंबर को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर पर आईं गहरी चोटों की वजह से डॉक्‍टरों को उन्‍हें ब्रेन डेड घोषित करना पड़ेगा।

ऐसे नाजुक वक्त में परिवार के लोगों ने हिम्‍मत बटोरीं और पवार के अंगों को दान करने का
फैसला किया।

परिवारवालों ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके बेटे के रहने पर भी उसके अंग किसी को जिंदगी देते रहें। पिता राजवीर पवार और पूरे परिवार की सहमति से अतुल के दिल, लिवर और दोनों किडनी दान कर
दिए गए।

इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अतुल के ऑर्गन दान कर दिए गए। अतुल के परिवार की इच्छा के अनुसार, आर्गन डिफेंस से जुड़े ऐसे लोगों को दिए गए, जो लम्‍बे समय से इसके इंतजार में थे।

अतुल की एक किडनी बेंगलुरु के एयरफोर्स हॉस्पिटल को भी दान की गई। उनके परिवार की इच्छा थी कि बेटा जाने के बाद भी देश सेवा करता रहे।

किडनी को बेंगलुरु तक पहुंचाने के लिए कोच्चि और कोट्टायम प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। वायुसेना के एयरक्राफ्ट के जरिए किडनी को बेंगलुरु तक पहुंचाया गया।  सब लेफ्टिनेंट पवार कोच्चि में आईएनएस द्रोणाचार्य के अंडर-ट्रेनी ऑफिसर थे।

24 सितंबर को त्रिशूर के पास चलाकुडी में सड़क हादसे के शिकार हो गए थे. उनके अंग कोट्टायम, एर्नाकुलम, बेंगलुरु और एर्नाकुलम के अलग इंस्टीट्यूट को दान दिए गए। अतुल का अंतिम संस्कार हरियाणा के रोहतक में उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close