राष्ट्रीय

आईएस के चंगुल से छूटे फादर टॉम भारत पहुंचे

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| यमन में इस महीने की शुरुआत में आतंकवादियों के चंगुल से रिहा हुए केरल के कैथोलिक पादरी टॉम उझुन्नालिल गुरुवार सुबह भारत पहुंचे और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पादरी ने दिल्ली हवाईअड्डे पर उन सभी लोगों के प्रति आभार जताया जिन्होंने उनकी रिहाई में मदद की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं बहुत खुश हूं। इस दिन को संभव बनाने के लिए ईश्वर का धन्यवाद। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी सुरक्षित रिहाई के लिए अपने-अपने स्तर से काम किया।

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पादरी को गुलदस्ता देते हुए मोदी की एक तस्वीर साझा की।

आतंकवादियों ने पिछले साल मार्च में यमन के अदन शहर में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक वृद्धाश्रम पर हमला कर मिशनरीज की चार ननों समेत कई लोगों की हत्या कर दी थी और फादर टॉम को बंधक बना लिया था।

ओमान के शाह के हस्तक्षेप से टॉम की रिहाई संभव हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close