अन्तर्राष्ट्रीय

माली में बांग्लादेश के 3 संयुक्त राष्ट्र शांतिदूतों की मौत

संयुक्त राष्ट्र, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| माली में संयुक्त राष्ट्र काफिले पर हुए हमले के दौरान तीन बांग्लादेशी शांतिदूतों की मौत हो गई।

ये शांतिदूत माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (एमआईएनयूएसएमए) का हिस्सा थे।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को हुए हमले की निंदा की। इस हमले में पांच लोग भी घायल हुए थे।

इस महीने इस क्षेत्र में शांतिदूतों पर हुआ यह इस तरह का दूसरा हमला है। इससे पहले पांच सितंबर को हुए हमले में चाड के दो शांतिदूत मारे गए थे।

एमआईएनयूएसएमए संयुक्त राष्ट्र का सबसे खतरनाक मिशन है और अब तक विभिन्न विद्रोही समूहों द्वारा किए गए हमलों में 75 से अधिक शांतिदूतों की मौत हो चुकी है।

पिछले महीने चाड के एक शांतिदूत और जून में गिनी के तीन शांतिदूतों की मौत हो गई थी।

साल 2012 से माली के उत्तरी और मध्य हिस्सों में अलकायदा संबद्ध समूहों के हमले बढ़ने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2013 में देश में स्थिरता लाने के लिए एमआईएनयूएसएमए की स्थापना की थी।

इस मिशन में कुल 1,819 बांग्लादेशी जुड़े हैं, जिनमें से 1,510 जवान हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close