राष्ट्रीय

उप्र : बब्बर खालसा गिरोह के 2 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

लखनऊ, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सोमवार देर रात उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब लखीमपुर खीरी जिले से बब्बर खालसा गैंग के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उप्र एटीएस के आईजी असीम अरुण ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

एटीएस के आईजी ने बताया कि इन दोनों पर नाभा जेल ब्रेककांड में हथियार सप्लाई करने का आरोप है। सोमवार की रात यूपी एटीएस की टीम ने खीरी जिले में छापा मारा। टीम ने सदर कोतवाली और मैलानी थाना इलाके में रहने वाले बब्बर खालसा गैंग के दो संदिग्ध आतंकियों को दबोच लिया।

एटीएस के मुताबिक सतनाम और हरप्रीत नाम के इन दोनों संदिग्धों का संबंध नाभा जेल पटियाला, पंजाब के ब्रेककांड से है।

उन्होंने बताया कि नवम्बर 2016 में भागने वाले आतंकियों को इन दोनों ने असलहा सप्लाई किया था और भागने में मदद की थी। इस प्रकरण में पंजाब पुलिस के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह टोनी पुत्र बलदेव सिंह को मैलानी क्षेत्र से आज देर रात गिरफ्तार किया गया।

असीम अरूण ने बताया कि एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक डी. के. पुरी अगुवाई में इन दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी की गई।

इससे पूर्व एटीएस की टीम ने 16 अगस्त को लखनऊ से बब्बर खालसा के सदस्य बलवंत सिंह को पकड़ा था। उससे हुई पूछताछ के क्रम में सतनाम सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सिकंदरपुर लखीमपुर को भी सोमवार रात यूपी एटीएस की टीम ने पंजाब पुलिस और खीरी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close