खेल

रेड बुल यूनिवर्सटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा द. अफ्रीका

गॉल (श्रीलंका) 15 सितम्बर (आईएएनएस)| रेड बुल कैंपस क्रिकेट वल्र्ड फाइनल्स में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका की नार्थ वेस्ट यूनिवर्सटी (एनडब्ल्यूयू) ने फाइनल में जगह बना ली है। यहां शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में उन्होंने बांग्लादेश के यूनिवर्सटी ऑफ लिबरल आर्ट्स बांग्लादेश (यूएलएबी) को सात विकेट से हराया।

गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएलएबी को सात विकेट पर 121 रनों पर समेटने के बाद एनडब्ल्यूयू के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 14.4 ओवारों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

एनडब्ल्यूयू के सलामी बल्लेबाज विहान लूबे (15 गेंदों में 32) और मैन ऑफ द मैच जनेमन मलान (नाबाद 69) ने इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर यूएलएबी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और अविशेक मित्रा के 27 रनों की बदौलत केवल 121 रन ही बना सकी। अविशेक को छोड़कर कोई भी दूसरा बल्लेबाज उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया।

एनडब्ल्यूयू की ओर से जोन वैन वैंगॉर्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 23 रन देकर दो विकेट लिए।

एनडब्ल्यूयू टीम अब शनिवार को फाइनल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close