Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड में फिर हुई बच्चों के साथ ज्यादती, फौजी कट बाल कटवाने पर किया प्रताड़ित

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बच्चों के साथ ज्यादती करने का मामले सामने आ रहे है। हालंही में विकासनगर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को गंजा कर जलील किया गया था।

वहीं देहरादून के एक निजी स्कूल का मामला सामने आया है जहां दसवीं के छात्र को फौजी कट बाल पर सजा दे दी।

राजधानी में रहने वाले एयरफ़ोर्स के एक अधिकारी का बेटा यहीं के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले वह फौजी ढ़ग से बाल कटवाकर गया तो स्कूल प्रिंसिपल ने बहुत छोटे बाल कटवाने के लिए पूरे स्कूल के सामने अपमानित किया और फिर अपने ऑफ़िस के बाहर दो घंटे तक खड़ा रखा।

छात्र की मां को यह बहुत अजीब और आपत्तिजनक लगा कि फौजी जैसे बाल कटवाने को क्यों अनुशासनहीनता माना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चूंकि उनके पति भारतीय एयरफ़ोर्स का हिस्सा हैं और बेटा भी सेना में जाना चाहता है इसलिए उन्हें यह ठीक लगा था कि बच्चा सैन्य अफ़सरों की तरह बाल रखे।

नाराज़ छात्र की मां इसकी शिकायत बाल आयोग में कर दी। बाल आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए स्कूल को नोटिस जारी कर दिया।

वहीं नोटिस मिलने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल स्कूल में पेश हुईं और लिखित माफ़ी मांगी। साथ ही प्रिंसिपल ने यह भी दावा किया कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close