Main Slideउत्तराखंड

दून वालों के लिए खुशखबरी, अब सभी रूट पर चलेंगे ई-रिक्शा

देहरादून। दून में ई-रिक्शा के पंजीकरण पर लगी रोक को अब हटा दिया गया है। इसके साथ ही यह हुआ है कि सभी रूटों पर अब ई-रिक्शा दौड़ेंगे। इनके लिए कोई तय रूट नहीं बनाए जाएंगे।

बता दें कि आरटीओ सुधांशु गर्ग और ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच सोमवार को हुई वार्ता के बाद ई-रिक्शा के पंजीकरण पर लगी रोक हटा ली गई, इसी के साथ रूट को लेकर असमंजस पर भी बातचीत की गई।

वहीं ई-रिक्शा एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए इस आदेश में ई-रिक्शा के लिए किसी रूट और परमिट की बाध्यता नहीं है।

ई-रिक्शा के रूटों को लेकर 25 अगस्त को जारी किए गए आदेश नियमों के विपरीत हैं जिसका असर ई-रिक्शा चालकों की रोजी रोटी पर भी पड़ता।

सोमवार को आरटीओ और ई-रिक्शा एसोसिएशन की बैठक में ई-रिक्शा का संचालन शहर के हर इलाके में करने प पर सहमति बन गई है।

परिवहन विभाग का कहना है कि अगर ई-रिक्शा चालक उन जगहों पर रिक्शा चलाएं जहां सार्वजनिक वाहनों की सुविधा नहीं हैं तो बेहतर होगा।

जुलाई में सिटी व निजी बसों की हड़ताल के दौरान ट्रांसपोर्टरों के विरोध के चलते दून संभाग में ई-रिक्शा पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close