उत्तर प्रदेश

शिवपाल ने भगवती सिंह को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दीं

लखनऊ। पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को वरिष्‍ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री भगवती सिंह को उनके जन्मोत्सव बधाई दी।

शिवपाल ने  कठवारा स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर जाकर उनके 85वें जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी लम्‍बी उम्र की कामना की।

इस मौके पर शिवपाल ने भगवती सिंह को समाजवादी आन्दोलन का महत्वपूर्ण हस्ताक्षर बताया। कहा– भगवती सिंह छात्र जीवन से ही समाजवादी आन्दोलन से जुड़ गये थे।

पूर्व मंत्री ने कहा कि नयी नस्ल को भगवती सिंह जैसे समाजवादी पुरोधाओं से सीख लेनी चाहिये जो समाजवाद के जीते जागते  विश्वविद्यालय की तरह है ।

इस दौरान कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुखातिब होते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भगवती सिंह की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों का ब्‍योरा दिया।

इस मौके पर बक्शी का तालाब सहित कठवारा और आसपास के क्षेत्र के युवा और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close