Main Slideउत्तराखंडराष्ट्रीय

भारतीय सेना में अब कम हाइट वाले भी कर सकेंगे आवेदन

देहरादून। अब सैन्य भर्ती में युवाओं का छोटा कद उनके आड़े नहीं आएगा। जी हां, भारतीय सेना में अब पहाड़ के कम हाइट वाले युवा भी आवेदन कर सकेंगे। बता दें युवाओं की हाइट 166 सेंटीमीटर से घटाकर 163 सेंटीमीटर तक कर दी गई हैं।

इस बात की जानकारी सेना ने एक नोटीफीकेशन जारी कर दिया है, जिसे सभी रिक्रूटमेंट सेंटरों को भेजे जाने की जानकारी मिली है।

देहरादून, सैन्य भर्ती,युवा,भारतीय सेना,रिक्रूटमेंट, गोरखा युवाहालंकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं गोरखा युवाओं के लिए लंबे समय बाद सेना ने देहरादून में ही कैंप लगाने का फैसला किया है।

साथ ही सभी सैन्य भर्तियों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। फिजिकल टेस्ट कराने के लिए एडमि़ट कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा।

बता दें कि काफी वक्त से उत्तराखंड समेत वेस्टर्न हिमालयन रीजन के लिए हाइट 166 से घटाकर 162 सेंटीमीटर करने की मांग चल रही थी।

10 जून 2017 को भारतीय सैन्य अकादमी पहुंचे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पहाड़ के युवाओं के लिए जल्द हाइट घटाने का आशवासन दिया था।

अब इस पर फैसला ले लिया गया है। उत्तराखंड सहित वेस्टर्न हिमालयन रीजन के युवाओं को अब 166 के बजाय 163 सेंटीमीटर हाइट पर भर्ती किया जाएगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close