राष्ट्रीय

सुषमा ने कैंसर से पीड़ित पाकिस्तानी महिला को वीजा देने का भरोसा दिलाया

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कैंसर से पीड़ित पाकिस्तान की एक महिला को मानवीयता के आधार पर मेडिकल वीजा देने का भरोसा दिलाया है।

फैजा तनवीर नाम की इस पाकिस्तानी महिला ने ट्विटर पर सुषमा को अपनी मां जैसा बताते हुए भारत को स्वतंत्र दिवस की बधाई दी और वीजा देने की गुहार लगाई।

इसके जवाब में सुषमा ने ट्वीट कर कहा , “भारत के स्वतंत्रता दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम आपको भारत में आपके इलाज के लिए वीजा दे रहे हैं।”

फैजा के मामले को लेकर पिछले महीने सुषमा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी।

मुंह के कैंसर से पीड़ित फैजा ने रविवार शाम अपने ट्वीट में सुषमा को संबोधित करते हुए लिखा, ‘मैम आप मेरे लिए मां ही हैं, प्लीज मैम मुझे मेडिकल वीजा दे दें, इस 70वीं आजादी के साल की खुशी में मेरी मदद कर दें धन्यवाद।’

इसके बाद रात करीब 11 बजे सुषमा ने फैजा को मेडिकल वीजा दिए जाने के फैसले की जानकारी ट्विटर पर ही दी।

बता दें कि फैजा ने पहले भी वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन इसके लिए सभी नियमों का पालन नहीं किया गया था, इसीलिए भारतीय दूतावास ने फैजा का आवेदन खारिज कर दिया था।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close