उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड सरकार ने बहनों को दिया ‘राखी का तोहफ़ा’

देहरादून। राज्य सरकार ने आने वाले रक्षाबंधन पर बहनों को एक तोहफ़ा दिया है। दूर-दराज़ अपने भाइयों को राखी बांधने के लिेए जाने के लिए उन्हें रोडवेज़ बसों का किराया नहीं देना पड़ेगा। वे मुफ्त में ही सफर तय करेंगी।

उत्तराखंड परिवहन मंत्री , रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफ़ा , उत्तराखंड सरकार, रक्षाबंधन, बृजेश कुमार संत, दीपक जैन, रोडवेज़ की मुफ्त सेवा, यशपाल आर्य7 अगस्त यानी राखी वाले दिन राज्य परिवहन निगम की साधारण बसों में उन्हें मुफ्त सफर करने की छूट है। हालांकि, यह सुविधा प्रदेश के भीतर ही मिल सकेगी।

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर रोडवेज प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत ने बुधवार देर शाम इसके आदेश जारी कर दिए। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन के मुताबिक हर बार रक्षा बंधन पर बहनों के मुफ्त सफर का किराया सरकार ही वहन करती है।

उन्होंने बताया अगर कोई महिला उत्तराखंड की सीमा में बस में चढ़ती है और यूपी की सीमा में उतरती है तो उसे वहीं की सीमा का ही किराया देना होगा। इसके साथ अगर उत्तराखंड की सीमा से सफर शुरू कर यहीं पूरा करने पर कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close