Main Slideप्रदेश

बिहार में दिखा ‘दि बर्निंग ट्रेन’ का दृश्य, प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी

पटना। बिहार के हाजीपुर में सोनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरकी का माहौल बन गया जब प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई। फिलहाल इस हादसे से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

बिहार , दि बर्निंग ट्रेन, हाजीपुर , सोनपुर रेलवे स्टेशन, इंजीनियरिंग विभाग, डीआरएम,आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी इन बोगियों को इंजीनियरिंग विभाग का बताया जा रहा है। वैसे अभीतक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ऐसे हादसे की वजद क्या रही है।
हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि खाना बनाने के दौरान इसमें आग लगी है। वहीं इस मामले में डीआरएम अतुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close