राष्ट्रीय

बिहार: नीतीश की शपथ से पहले ही JDU में छिड़े बगावती सुर

पटना। बिहार में JDU के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने के निर्णय पर जद (यू) पार्टी के अंदर बगावती सुर छिड़ने लगे हैं।

जद (यू) के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने गुरुवार को नीतीश कुमार के इस फैसले पर नाराजगी जताई। उऩ्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने अपनी अंतरात्मा की आवाज से इस्तीफा दिया।

भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं लेकिन मेरा जमीर इस फैसले को नहीं मानता। मैं इस फैसले से खुश नहीं हूं। मुझे मौका मिला तो मैं अपनी बात पार्टी फोरम पर जरूर रखूंगा।”

उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से इस तरह के संकेत मिल रहे थे। जुलाई में ही राष्ट्रीय कार्य कार्यकारिणी की बैठक होनी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

वहीं पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सांसद के इस बयान पर कहा कि पार्टी का यह निर्णय सर्वसम्मति से हुआ है। जिससे इस फैसले को लेकर नाराजगी है, उसे पार्टी फोरम में बात उठानी चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close