Main Slideराष्ट्रीय

राष्ट्रपति चुनाव का बजा बिगुल, मीरा और कोविंद के बीच महामुकाबला

नई दिल्ली। दिल्ली में नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को अलग-अलग राज्यों की राजधानियों में सुबह 10 बजे से वोट डाले जाएंगे।

राष्ट्रपति चुनाव ,रामनाथ कोविंद, मीरा कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीराजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है। कोविंद का पलड़ा काफी भारी बताया जा रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधर, चुनाव और नतीजों से पहले ही रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अपना वोट डालेंगे। बताया जा रहा है कि पंजाब में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने 84 के दंगों की वजह से मीरा कुमार को वोट देने से इंकार कर दिया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कोविंद की जमकर तारीफ़ की है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए हवन किया जा रहा है। शिवपाल के एक बयान के हवाले से कहा जा रहा है कि यहां समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि कोविंद के साथ मुलायम के नजदीकी संबंध हैं इसलिए उनके समर्थक सांसद-विधायक कोविंद के साथ जा सकते हैं। जबकि सपा के अन्य सांसद विधायक यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में वोट कर सकते हैं।

चुनाव के लिए पार्टियां व्हिप जारी नहीं कर सकतीं। सांसद विधायक अपनी पसंद के उम्मीदवार को
वोट डाल सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close