Main Slideव्यापार

SBI ने NEFT, RTGS शुल्क 75 फीसदी तक घटाया

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) और रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS) लेनदेन के शुल्क में 75 फीसदी तक कटौती की है। 15 जुलाई से इसे लागू किया जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर , SBI, रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट,बैंक के जारी बयान में कहा गया है कि शुल्क में की गई यह कटौती बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) और मोबाइल बैंकिंग (एमबी) सेवा द्वारा किए गए लेनदेन पर
लागू होगी।

एसबीआई प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा, ”यह हमारी रणनीति और सरकार द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जोर दिए जाने के अनुरूप है। एनईएफटी और आरटीजीएस लेनदेन पर शुल्क घटाकर हमने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठाया है।”

बैंक ने हाल ही में आईएमपीएस के जरिए एक हजार रुपये तक के फंड ट्रांसफर पर से शुल्क हटा दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close