Main Slide

कश्मीर में मुठभेड़ खत्म, जैश-ए-मोहम्मद का तीसरा आतंकवादी ढेर

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगली इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ तीसरे आतंकवादी के मारे जाने के बाद शाम में खत्म हो गई। तीसरा आतंकवादी त्राल तहसील के घने जंगल के इलाके में एक गुफा में छिप गया था, जिसे मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने यहां कहा, “हमने मारे गए आतंकवादियों के पास से तीनों हथियार बरामद कर लिए हैं। आतंकवादियों की पहचान की सही-सही जानकारी का पता नहीं चल पाया है। वे शायद जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के हैं।”

पुलवामा जिले में शनिवार तड़के आंतकवाद-रोधी अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे, जबकि तीसरा गुफा में छिप गया था।

पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद ने संवाददाताओं को बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

वैद ने कहा, “मृतक आतंकवादी विदेशियों जैसे लग रहे हैं और वे शायद जैश ए मोहम्मद गुट से जुड़े हैं।”

अभियान में पैरा कमांडो और हेलीकॉप्टर भी शामिल हुए। सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के अभियान शुरू किया था। अभियान में आतंकवाद रोधी राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और विशेष अभियान समूह (एसजी) भी शामिल किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close