Main Slideराष्ट्रीय

भारतीय सीमा में घुसे चीनी जवान, सैनिकों से की हाथापाई

नई दिल्ली | सिक्किम में चीनी सेना के जवानों द्वारा भारतीय सीमा में प्रवेश करने और भारतीय सेना के दो बंकरों को ध्वस्त किए जाने की खबरों के बीच भारत और चीन की सेनाओं के जवानों के बीच सीमा पर तल्ख आमना-सामना हुआ। भारतीय सेना ने जहां घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, चीन की सेना ने भारतीय सेना द्वारा ‘उकसाए’ जाने का कड़ा विरोध किया है और भारतीय सेना पर चीन की सीमा में प्रवेश करने और सड़क निर्माण को बाधित करने का आरोप लगाया है।

फाइल फोटो

प्राप्त सूचना के अनुसार, चीनी सेना के जवान सिक्किम-भूटान-तिब्बत के बीच सीमा के पास डोका ला क्षेत्र के लालटेन में भारतीय सीमा में घुस आए और भारतीय सेना के दो बंकर ध्वस्त कर दिए। भारतीय सेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत और चीन की के जवान आमने-सामने हैं और उनमें तल्ख प्रतिक्रियाएं होती दिख रही हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना के जवानों द्वारा भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिशों के बाद इस सीमावर्ती इलाके में कुछ समय से तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है। हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने चीनी जवानों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया था। चीन के रक्षा मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की है और कहा है, “भारतीय जवान सीमा पारकर चीनी अधिकार क्षेत्र में घुस आए और चीन में एक सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने की कोशिश की।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close