तकनीकीराष्ट्रीय

परीक्षण : दिल्ली में पिंक लाइन पर बिना ड्राइवर दौड़ी मेट्रो

नई दिल्ली| दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को आगामी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) पर बिना चालक वाली मेट्रो चलाकर इसका परीक्षण किया।

पिंक लाइन पर दौड़ने वाली मेट्रो में कोई चालक नहीं नहीं रहेगा। पिंक लाइन मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है और इसकी लंबाई 58 किलोमीटर है। शुरुआती परीक्षण शकूरपुर-मायापुरी सेक्शन के 6.5 किलोमीटर के प्रारंभिक भाग में किया गया।

इस पर कुल 38 स्टेशन हैं, जिनमें से शकूरपुर, पंजाबी बाग (पश्चिम), ईएसआई अस्पताल, राजौरी गार्डन और मायापुरी लाइन पर यह परीक्षण किया गया।

यह लाइन मजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट-बॉटनिकल गार्डन) के बाद दूसरी लाइन होगी, जहां ट्रेनें बिना ड्राइवर के चलेंगी।

ड्राइवरविहीन ट्रेनों को यूटीओ (अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशंस) के नाम से जाना जाता है। इन्हें मजेंटा और पिंक लाइन के शुरू होने के बाद चरणबद्ध तरीके से सेवा में लगाया जाएगा।

डीएमआरसी के प्रवक्ता ने  कहा, “इसमें सीबीटीसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो सिग्नलिंग के मामले में विभिन्न दिशाओं से आने वाली ट्रेनों के बीच समन्वय में सुधार करेगी, जो अंतत: ट्रेन की आवृत्ति में वृद्धि करेगी।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close