अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में फिर से हवाई हमले शुरू करेगा आस्ट्रेलिया

कैनबरा | आस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि युद्धग्रस्त सीरिया में वह हवाई हमले फिर से शुरू करेगा। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने कहा था कि वह हवाई हमले अस्थायी रूप से रोक रहा है। एडीएफ ने मंगलवार को कहा था कि रूस द्वारा यूफ्रेटस नदी के पश्चिम में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के सदस्य देशों के किसी लड़ाकू विमान को पाए जाने पर उसे निशाना बनाने की चेतावनी दिए जाने के बाद उसने हवाई हमलों को रोक दिया है।

रविवार को अमेरिकी विमान एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट ने सीरियाई लड़ाकू विमान एस यू-22 को रविवार को मार गिराया था, जिससे बौखलाए रूस ने यह धमकी दी थी। एडीएफ के मुताबिक, “निलंबन हटा लिया गया है।” एडीएफ ने इस बात के संकेत दिए कि अभियान रोकने का फैसला अस्थायी था।

एडीएफ ने अपने बयान में कहा, “रूसी रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि सीरिया में संचालित गठबंधन विमानों के साथ टकराव रोकने के प्रयास को वह खत्म कर देगा। इसी के मद्देनजर आस्ट्रेलिया ने सीरिया में हवाई हमलों को अस्थायी तौर पर रोक दिया था।” एडीएफ ने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close