अन्तर्राष्ट्रीय

ग्रेनफेल टॉवर अग्निकांड पीड़ितों के लिए महारानी ने रखा मौन

लंदन | महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने पश्चिमी लंदन के एक रिहाइशी टॉवर में आग लगने के कारण मारे गए लोगों की याद में मौन रखे जाने का नेतृत्व किया। इस घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, महारानी बुधवार को उत्तरी केनसिंगटन के ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने बकिंघम पैलेस के बाहर एकत्रित हुए लोगों के साथ शामिल हुईं।

महारानी के साथ राजकुमार फिलिप (ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग) भी थे। इससे पहले महारानी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि लंदन और मैनचेस्टर में हुए हालिया आतंकवादी हमलों के मद्देनजर प्रतकिूल परिस्थितियों में भी ब्रिटेन मजबूत बना हुआ है। महारानी के अनुसार, “हालिया महीनों में देश ने कई आतंकवादी हमले देखे हैं। एक राष्ट्र के रूप में हम इन घटनाओं से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होने वालों के लिए प्रार्थना करना जारी रखेंगे।”

महारानी ने शुक्रवार को ग्रेनफेल टॉवर हादसे में बचे कुछ निवासियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह पूरे देश के लोगों द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आने की भावना से काफी प्रभावित हुईं। ग्रेनफेल टॉवर में रहने वाले 70 लोग अभी भी लापता हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close