Main Slideराष्ट्रीय

सोनिया ने भाजपा पर कसा सिकंजा, कश्मीर संकट बताया भाजपा की नाकामी

नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को ‘जानबूझकर’ अलग-थलग किया जा रहा है और उनके साथ शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, क्योंकि संकटग्रस्त कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ‘घोर नाकामी’ को दर्शाता है।

सोनिया ने कहा कि सरकार के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ ने राज्य में सौहार्द्र तथा प्रगति के लिए किए गए वर्षो के कार्यो पर पानी फेर दिया, जिसके कारण कश्मीर घाटी में आतंकवादी हिंसा तथा रोजाना पत्थरबाजी की वारदातें बढ़ी हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सोनिया ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर का संकट इस सरकार की घोर नाकामी को दर्शाता है। सीमा पार आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य तथा केंद्र सरकार पर कश्मीर के हालात से ‘असंवेदनशील तरीके से निपटने’ का आरोप लगाया, जो व्यवस्थित तरीके से लोगों खासकर युवाओं को अलग-थलग कर रही है और स्थानीय आबादी से शत्रुतापूर्वक पेश आ रही है।

उन्होंने कहा, “भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तथा नागरिकों की जानें गईं और वे घायल हुए। युवा अंधे हो गए।” सोनिया ने कहा, “संकट का समाधान सरकार के लिए अनिवार्य है और वह दोषपूर्ण दृष्टिकोण को सुधारे तथा लोगों का विश्वास जीतने और हालात सामान्य करने के लिए काम करे।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर के हालात पर नजर रखने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक छोटा-सा दल गठित किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close