Main Slide

भारतीय पत्नी से मुलाकात के लिए पाकिस्तानी ने ली अदालत की शरण

 

इस्लामाबाद | भारतीय महिला से कथित तौर पर जबरन निकाह करने वाले पाकिस्तानी शख्स ताहिर अली ने अपनी भारतीय पत्नी से निजी तौर पर मुलाकात करने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में गुरुवार को एक याचिका दाखिल की। बीती आठ मई को उजमा ने आरोप लगाया था कि उसे बंदूक की नोंक पर अली से निकाह करने को मजबूर किया गया।

साथ ही उसे इस बात का पहले से पता नहीं था कि ताहिर पहले से ही शादशुदा है और चार बच्चों का बाप है। वहीं, उजमा के आरोपों को ताहिर ने खारिज किया। अली द्वारा दाखिल याचिका में आंतरिक मंत्रालय सचिव, विदेश मंत्रालय के सचिव, भारतीय उच्चायोग और उजमा को पक्षकार बनाया गया है।

“उजमा ने दबाव में आकर मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए।” अली ने अपील की है कि जब तक इस याचिका पर फैसले की घोषणा नहीं हो जाती, उजमा को भारत जाने से रोका जाए। उन्होंने न्यायालय से दरख्वास्त की है कि उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो।

उजमा ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे नींद की गोलियां दी जाती रहीं और जबरन पाकिस्तान लाया गया। उन्होंने कहा, “मेरा मानसिक, शारीरिक व यौन शोषण किया गया।” उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में रह रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close