व्यापार

फास्ट्रैक और टाइटन ने पेश किए बिंदास सनग्लासेस

नई दिल्ली | फैशन गैजेट ब्रांड फास्ट्रैक ने टाइटन के साथ मिलकर स्प्रिंग/समर 2017 के लिए सनग्लासेस की नई बेहद आकर्षक श्रृंखला उतारी है। फास्ट्रैक ने इस स्प्रिंग/समर श्रृंखला के सनग्लासेस की कीमत 995 रुपये से 2495 रुपये के बीच रखी है, जबकि टाइटन ने 2,195 रुपये से 4,095 रुपये की रेंज में सनग्लासेस उतारे हैं। इस कलेक्शन में इस बार इन-हाउस विशेषज्ञों के डिजाइन को भी शामिल किया गया है। हार्ड एंगल्स, ज्योमेट्रिक शेप और मटल फिनिश चश्मों में तेजी से उभरता ट्रेंड बन रहा है और फास्ट्रैक सनग्लासेस इस ट्रेंड को कायम करने में अग्रणी है। फास्ट्रैक का स्प्रिंग/समर कलेक्शन नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय ट्रेंड्स से प्रेरित है।
टाइटन सनग्लासेस के स्प्रिंग समर कलेक्शन के फीचर्स अपको गर्मियों में भव्य और सुरुचिपूर्ण लुक प्रदान करते हैं। इस कलेक्शन के आधे से ज्यादा सनग्लासेस की नई रेंज पोलराइज्ड लेंस से लैस हैं, वहीं कुछ शेड्स में फ्लैश मिरर के लेंस भी लगे हैं।

इस कलेक्शन में लुक के लिहाज से असाधारण गुणवत्ता और आराम का खास ध्यान रखा गया है, जो कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close