Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

प्राइवेट स्कूलों में नहीं चलेगी मनमानी, शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश

उत्‍तराखंड। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की फीस तय करने की अपनी योजना का मीडिया के सामने खुलासा करते हुए कहा कि अगले सत्र से पब्लिक स्कूल सरकार की ओर से तय फीस से ज्यादा नहीं वसूल पाएंगे। वो जो फीस वसूल करेंगे वो सरकार क तय सारणी के अधार पर होगा।

विधानसभा में पब्लिक स्कूलों पर कडाई बरतने को लेकर शिक्षा मंत्री ने अफसरों को आदेश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की फीस राज्य सरकार तय करेगी। एनसीईआरटी की ही किताबें: शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी पब्लिक स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें चलेंगी। इसके लिए स्कूलों को एक वर्ष का समय दिया गया है। सरकार भी किताबों की व्यवस्था करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अधार पर यह कानून के तौर पर लागू किया जायेगा। अभी तक सरकारी स्‍कूलों में बच्‍चों के बैठने के लिए दरी दी जाती थी। वो अब बदल दी जायेगी उसके स्‍थान पर मेज दी जायेगी जिसपे बच्‍चे बैठेंगे। साथ ही सरकार के द्वारा यह भी तय किया किया गया है कि जो सरकारी स्‍कूल बेवजह के हैं वो बंद  होगे ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close