खेल

रॉयल चैलेंजर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसलाा

हैदराबाद | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में  रॉयल चैंलजर्स टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स की टीम अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के बिना इस मैच में उतर रही है। दोनों की गैरमौजूदगी में वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स की कमान संभाल रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स के लोकेश राहुल चोटिल हो कर आईपीएल से पहले ही बाहर हो चुके हैं, जबकि अनिकेत चौधरी और इंग्लैंड के टाइमल मिल्स आईपीएल में इस मैच से पदार्पण कर रहे हैं। वहीं सनराइजर्स की कमान वॉटसन के हमवतन डेविड वार्नर के हाथों में है। वार्नर ने अफगानिस्तान के राशिद खान को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया है। राशिद आईपीएल में अपने देश से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। राशिद के हमवतन मोहम्मद नबी भी सनराइजर्स की टीम में हैं, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है।
टीमें :-
सनराइजर्स हैदराबाद :- डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, बेन कटिंग, मोइजेज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और राशिद खान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर :- शेन वॉटसन (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, केदार जाधव, सचिन बेबी, ट्रेविस हेड, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close