अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया को लगातार मानवीय सहायता दे रहा रूस

मास्को । गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया के 4,000 नागरिकों को पिछले 24 घंटों में रूसी सेना ने सीरिया को 6.8 टन खाद्यान्न मानवीय सहायता के रूप में दिया। सीरियाई संकट के समाधान से संबंधित रूसी केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित बुलेटिन में केंद्र ने कहा कि यह सहायता अलेप्पो, हमा और दारा के नौ मानवीय सहायता केंद्रों पर 3,950 नागरिकों को लिए भेजी गई।
बुलेटिन में आगे कहा गया कि रूसी सेना ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा उपलब्ध कराए गए 20 टन खाद्यान्न को पूर्वी सीरिया के दीर ईज-जोर इलाके में पहुंचाया और दारा प्रांत के मुटैया में सहायता के रूप में प्रदान किए गए 21 रेफ्रिजरेटरों को पहुंचाने में मदद की।  युद्धग्रस्त देश में अराजकता के बीच रूस लगातार सीरियाई नागरिकों को चिकित्सकीय सहायता और नियमित रूप से मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है।
आंकड़े दिखाते हैं कि इस साल की शुरुआत से रूसी सेना ने सीरिया को 300 टन मानवीय सहायता मुहैया कराया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close