अन्तर्राष्ट्रीय

बीजिंग में प्रदूषण के मद्देनजर नीला अलर्ट जारी

बीजिंग। चीन में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए रविवार सुबह नीला अलर्ट जारी किया गया। शहर के वायु प्रदूषण आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अलर्ट एक दिन तक जारी रहने की संभावना है। लोगों को इस दौरान सावधानी बरतते हुए घरों से कम से कम बाहर निकलने की हिदायत दी गई है।
बीजिंग नगर पर्यावरण निगरानी केंद्र के अनुसार, सुबह 10 बजे शहर के ज्यादातर निगरानी केंद्रों पर प्रदूषक पीएम 2.5 का घनत्व 250 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
केंद्र के अनुसार सोमवार दोपहर तक वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि चीन में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सर्वाधिक खराब मौसम के लिए लाल, उससे कुछ बेहतर के लिए नारंगी, उससे बेहतर के लिए पीला और अंत में नीला रंग का अलर्ट है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close