खेल

डुनेडिन टेस्ट : बारिश के कारण द. अफ्रीका, न्यूजीलैंड के बीच मैच ड्रॉ

डुनेडिन | दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बारिश की दखल के कारण यह फैसला लिया गया। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में डीन एल्गर (89) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर स्टम्प्स तक छह विकेट खोकर 224 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने आठ मार्च को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। एल्गर (140) की शतकीय पारी और प्लेसिस (52), टेम्बा बावुमा (64) के अर्धशतक के दम पर टीम ने अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 308 रन बनाए थे। इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बाउल्ट ने चार, नील वेग्नर ने तीन विकेट लिए, वहीं जीतन पटेल को दो जेम्स नीशन को एक सफलता हासिल हुई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान केन विलियमसन (130) की शतकीय पारी और जीत रावल (52), बीजे वॉटलिंग (50) के अर्धशतक के दम पर 341 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस पारी में द. अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए, वहीं वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्कल को दो-दो और कगीसो रबाडा को एक सफलता मिली। न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका के बाच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच 16 मार्च से वेलिंगटन में खेला जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close