मनोरंजन

हुमा कुरैशी ने ब्रिट पुरस्कार समारोह में शिरकत की

huma_story_650_062114041250_091114061545

लंदन  | भारतीय अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लंदन में आयोजित ब्रिट पुरस्कार समारोह 2017 में भाग लिया। उन्होंने कहा कि समारोह में आना अद्भुत रहा। हाल में न्यायिक व्यवस्था पर आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ की सफलता के लिए प्रशंसा बटोर रहीं अभिनेत्री ने ट्विटर के माध्यम से यह बात कही।
उन्होंने साझा किया, “स्केप्टा के ‘शट डाउन’ के साथ पिछली रात अद्भुत रही।”
रॉक स्टार डेविड बॉवी, जिनकी पिछले साल जनवरी में मृत्यु हो गई, उन्हें बुधवार को समारोह में ‘ब्लैक स्टार’ अलबम के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश मेल और सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश एलबम का खिताब दिया गया।
स्केप्टा ने कार्यक्रम में ‘शट डाउन’ पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। वह समारोह में कोई अवार्ड नहीं ले सकी।
संगीतकार-गायिका एडेलो को ग्लोबल अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। गायिका ने वीडियो के माध्यम से अवार्ड स्वीकार किया। बियोंसे नोल्स ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय महिला एकल कलाकार का और ड्रेक ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पुरुष कलाकार का खिताब जीता। यह पुरस्कार समारोह भारत में वीएच1 चैनल पर पांच मार्च को प्रसारित होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close