मनोरंजन

लोकप्रियता को मातृत्व पर हावी नहीं होने देतीं काजोल

132115-kajol-new-7

नई दिल्ली | बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि अपने बच्चों को पापाराजी (जानी मानी हस्तियों की तस्वीरें लेकर बेचने वाले स्वतंत्र पत्रकार) से बचाने की बजाय वह जितना हो सके उन्हें बाहर की दुनिया दिखाने की कोशिश करती हैं। हालांकि इस क्रम में वह इसे भी सुनिश्चित करने की कोशिश करती हैं कि उनके स्टारडम का असर बच्चों पर न हो। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे- बेटी न्यासा और बेटे युग हैं। ‘मैकविटीस किड्स कुलिनेर’ के तीसरे संस्करण के लिए शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में काजोल ने कहा, “मैं अपने बच्चों को हर जगह ले जाने की कोशिश करती हूं। अपनी लोकप्रियता को मैं अपने मातृत्व पर हावी नहीं होने देती। मुझे नहीं पता कि मैं इसमें कितना सफल रही हूं, लेकिन अपने प्रयास जारी रखती हूं।”
काजोल ने कहा, “अगर मेरे पास समय होता, तो मैं अपने बच्चों को भी यहां लेकर आती। उनके स्कूल होने के कारण मैं उन्हें दिल्ली नहीं ला पाई। हालांकि मैं जितना हो सके उतना उन्हें बाहर की दुनिया दिखाने की कोशिश करती हूं।” ‘मैकविटीस’ की ब्रांड एम्बेसेडर काजोल स्वस्थ भोजन के महत्व के बारे में कहा, “मैं अच्छे स्वास्थ्य में विश्वास रखती हूं। बच्चों के लिए यह जानना जरूरी है कि स्वस्थ भोजन की शुरुआत घर से होती है। स्वस्थ भोजन का स्वादिष्ट होना जरूरी नहीं।” उन्होंने कहा, “कुछ अच्छी चीजें स्वादिष्ट पैकेज में भी आ सकती हैं.. उनका स्वाद खराब नहीं होना चाहिए। एक मां के तौर पर यह चुनौती भी है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close