राष्ट्रीय

रोगाणुरोधी प्रतिरोध के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा : नड्डा 

Health-Minister-JP-Nadda-sought-the-intervention-of-the-Chief-Minister-at-impasse

नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने  कहा कि 22 फरवरी को रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य और कृषि मंत्रालय सहित कई मंत्रालय भागीदारी करेंगे। रोगाणुरोधी प्रतिरोधक बैक्टीरिया उच्च मृत्यु दर वाली बीमारियों जैसे न्यूमोनिया, दस्त और घाव की सड़ाध के लिए जिम्मेदार हैं।
नड्डा ने मीडिया से कहा कि इस अभियान में शामिल होने वाले दूसरे मंत्रालयों में फार्माश्युटिकल और पर्यावरण मंत्रालय शामिल हैं। नड्डा ने कहा कि मंत्रालय इस मुद्दे पर अलग-अलग कदम नहीं उठा सकते, इस वजह से इसमें एक सामूहिक दृष्टिकोण की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए बजट आवंटन में 27.77 फीसदी वृद्धि से सरकार को कई बीमारियों का लक्षित समय में उन्मूलन करने में मदद मिलेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close