अन्तर्राष्ट्रीय

ढाका कैफे हमले के मास्टरमाइंड का करीबी सहयोगी मारा गया

dhaka-attack1

ढाका | ढाका कैफे हमले के मास्टरमाइंड का करीबी साथी बोगरा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया । ढाका से 197 किलोमीटर दूर स्थित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सोनातन चक्रवर्ती ने संवादाताओं को इसकी जानकारी दी। सोनातन ने बताया कि पिछले साल दो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्याओं में शामिल 32 वर्षीय अबु मूसा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।
मूसा सोमवार देर रात ढाई बजे खलाउ तहसील के पटनोजा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ तब हुई, जब कुछ आतंकवादियों ने पुलिस गश्ती दल पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी के जवाब में पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में मूसा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे शाहिद जियाउर रहमान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि मूसा को जहांगीर आलम उर्फ राजिब गांधी का करीबी माना जाता था, जो पाबना, नाटोर और सिराजगंज जिलों में सक्रिय था और गुलशन कैफे हमले में मुख्य रूप से शामिल था।  नियो-जेएमबी के नेता आलम को 14 जनवरी को ढाका महानगर पुलिस की आतंकवाद रोधी और अंतर्राष्ट्रीय अपराध इकाई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। नियो-जेएमबी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश की एक शाखा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close