Main Slideराष्ट्रीय

तृणमूल सदस्यों का राज्यसभा से बहिर्गमन

Parliament3-e1449918097240

नई दिल्ली | तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा से बहिर्गमन कर दिया। सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू होते ही तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह नोटबंदी के उसके फैसले का विरोध करने की वजह से उनकी पार्टी के सदस्यों को प्रताड़ित कर रही है।
ओब्रायन ने कहा, “सरकार विपक्ष के खिलाफ बदले की राजनीति कर रही है। यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है। हमारे बीच मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है।”
संसदीय मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि एजेंसियां चिट फंड घोटाले की जांच कर रही हैं और किसी के खिलाफ बदले की राजनीति नहीं हो रही है। सरकार की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट तृणमूल सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close