Main Slideराष्ट्रीय

रिलायंस डिफेंस को भारतीय तटरक्षक बल से 916 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला

Anil Ambani, chairman of the Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group, speaks during a news conference in Mumbai January 16, 2011. Ambani said on Sunday neither he nor his Reliance Infra and Reliance Natural Resources units had any current plans to buy companies but added they could do so through an open offer if needed. REUTERS/Danish Siddiqui (INDIA - Tags: BUSINESS) - RTXWMLZ

मुंबई | उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने बताया कि उसने रक्षा मंत्रालय के साथ एक करार किया है। इस करार केतहत कंपनी को भारतीय तटरक्षक बल के लिए 14 तेज रफ्तार गश्ती पोतों के निर्माण और डिजाइनिंग का ठेका मिला है।
ये पोत मध्यम दूरी के तीव्रगामी पोत होंगे जिनका प्राथमिक रूप से इस्तेमाल विशेष आर्थिक क्षेत्रों में गश्ती करने, तटीय सर्विलास, तस्कर रोधी, पाइरेसी रोधी, खोज और बचाव अभियानों के लिए किया जाता है।
हालांकि, इस अनुबंध के लिए लार्सन एंड टुब्रो, कोच्ची शिपयार्ड, गोवा शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स सहित निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों की कंपनियों ने हिस्सा लिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close