व्यापार

पेटीएम करेगी ऑफलाइन मर्चेट नेटवर्क का विस्तार

paytm-directore_201553_12190_03_05_2015

नई दिल्ली | मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पेटीएम ने  कहा कि साल के अंत के शॉपिंग सीजन के दौरान ग्राहकों की मदद के लिए उसने अपने ऑफलाइन व्यापारी नेटवर्क के विस्तार के लिए प्रमुख रिटेल ब्रांड्स के साथ गठजोड़ किया है।  कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने विभिन्न श्रेणियों में कई ब्रांडों से गठजोड़ किया है।
इसमें बताया गया, “प्रमुख ब्रांड जिनमें बॉडी शॉप, अरविन्द, लाइफस्टाइल, मैक्स, ऑरेलिया, कलर बार, नाइक, लोटो, स्पोर्ट्स स्टेशन, यूनाइटेड कलर ऑफ बेनेटन, 24 गुणा 7, मदरकेयर, सनग्लास हट, प्योर होम, आर्चिज और रीबोक समेत अन्य स्टोर शामिल हैं, जो अब पेटीएम से भुगतान स्वीकार करेंगे।”
फिलहाल यह एप 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें हिन्दी भी शामिल है। फिलहाल पेटीएम ने बैंक ट्रांसफर दर को जीरो फीसदी रखा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close