राष्ट्रीय

दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे, गर्भगृह में पूजा-अर्चना की

dalai-lama1482982309_big

गया | बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा गुरुवार को महात्मा बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना की। दलाईलामा महाबोधि मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना करने के साथ ही उन्होंने पवित्र महाबोधि वृक्ष के भी दर्शन किए।  जिला प्रशासन की ओर से धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाबोधि मंदिर पहुंचने पर धर्मगुरु का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
उनके प्रवास स्थल तिब्बती मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  तिब्बतियों के काज्ञू पंथ के धर्मगुरु दलाई लामा दो जनवरी को बोधगया में 34वें अंतर्राष्ट्रीय कालचक्र पूजा का शुभारंभ करेंगे। पूजा में भाग लेने के लिए दो लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। कालचक्र पूजा में आत्मा को बुद्धत्व प्राप्ति के लायक शुद्ध और सशक्त बनाने जैसा आध्यात्मिक अभ्यास कराया जाता है। 14 जनवरी को पूजा समाप्त होगी।
इस पूजा में जापान, भूटान, तिब्बत, नेपाल, म्यांमार, वर्मा, श्रीलंका, भूटान के अलावा कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बुधवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। नीतीश कुमार के साथ धर्मगुरु बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने आनंद बोधिवृक्ष रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह बुधवार को ही बोधगया के लिए रवाना हो गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close