मनोरंजन

मधुर भंडारकर ने शुरू की ‘इंदु सरकार’ की शूटिंग

20_08_2015-madhur_calendergirls20

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इस फिल्म का एक टीजर पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें एक महिला के हाथ को जंजीर से बांधा हुआ दिखाया गया है और इसके साथ ही इसमें इंडिया गेट और संसद को भी दर्शाया गया है।
‘फैशन’, ‘पेज-3’ और ‘हिरोइन’ जैसी फिल्म के लिए लोकप्रिय भंडारकर ने फिल्म के टीजर पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया।  इसे साझा कर अपने संदेश में भंडारकर ने लिखा, “यह है ‘इंदु सरकार’ का टीजर पोस्टर। शूटिंग आज से शुरू हो गई है। आपके साथ और दुआओं की जरूरत है।”
ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म देश में 1975 से 1977 तक लगे आपातकाल की कहानी है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपाकाल लागू किया गया था। फिल्म की कास्ट और कहानी से संबंधित जानकारी को गुप्त रखा गया है।
फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म के टीजर पोस्टर और निर्देशक की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, “इतने शानदार पोस्टर के लिए शुक्रिया भंडारकर। एक अच्छी फिल्म के आने का इंतजार है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close