मनोरंजन

लाहौर दौरे के लिए माफी मांगे मोदी : अनुराग कश्यप

Indian Bollywood film director Anurag Kashyap addresses media representatives during a press conference organised by IFTDA (Indian Film and Television Directors Association) on the Hindi film Udta Punjab in Mumbai on June 8, 2016. Indian filmmakers have taken a bitter censorship row to court, the latest dispute involving the notoriously sensitive censor board that has renewed fears over creative freedoms. A lawyer told Mumbai's highest court the Central Board of Film Certification (CBFC) had demanded 13 cuts to "Udta Punjab", a Bollywood movie depicting drug addiction in Punjab state.  / AFP / SUJIT JAISWAL        (Photo credit should read SUJIT JAISWAL/AFP/Getty Images)

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों से सजी हुई फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में शामिल होते हुए कहा कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए.

उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों से सजी फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नरटक में ना दिखाने के भारतीय सिनेमामालिक प्रदर्शक संघ (सीओईएआई) के फैसले से करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज पर सवालिया निशान लग गए हैं. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक खास भूमिका में हैं. 44 साल के कश्यप ने कहा कि अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके फिल्मकार ही रोक का सामना क्यों करें.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘नरेंद्र मोदी सर, आपने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए (पिछले साल) 25 दिसंबर को किए गए अपने दौरे को लेकर अब तक माफी नहीं मांगी. उसी समय करण जौहर भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. क्यों?’ फिल्मकार ने लिखा, ‘‘नरेंद्र मोदी, हमें ही इस स्थिति का सामना क्यों करना पड़ता है, जबकि आप चुप्पी साधे रख सकते हैं?’

कश्यप ने फिल्म की रिलीज रुकने से निर्माताओं को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘और आपने (मोदी) असल में वह दौरा हमारे कर के पैसों से किया जबकि फिल्म की शूटिंग उस पैसे से हुई जिसपर यहां कोई ब्याज अदा करता है.’ ‘बांबे वेलवेट’ फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी, मैं केवल हालात को समझने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं असल में बेवकूफ हूं और यह मुझे समझ में नहीं आता. अगर आपको बुरा लगे तो माफी चाहूंगा.’ उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे सर , भारत माता की जय.’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close